फिल्मी दुनिया चटपटी गपशप (एपिसोड - 03)




कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष

 आज की गपशप उभरते हुए कलाकार कमल दीवाना से फिल्मी चैट संवाददाता शंभू कुमार झा की बात चीत के कुछ अंश.........

यूं कहे तो हमारी बिहार की धरती कलाकार से खचाखच भरा हुआ है और हमारे इस धरती पर कलाक्षेत्र रंगमंच   जैसे कार्यक्रम लगभग लगातार आयोजित होता रहा है।
ऐसे में अगर हमारे बिहार के क्षेत्रीय गायक और गीतकार कमल दीवाना की बात की जाए तो उभरते हुए नजर आ रहे हैं और लगातार अपने गीत और गायन से प्रसिद्धि भी बटोर रहे हैं। कमल दीवाना जी मुंगेर जिला के टीकापुर गांव से हैं। काफी कम समय में कमल दीवाना जी ने क्षेत्रीय गायन अंगिका भोजपुरी और मैथिली   जैसे कई हिट गाने देकर फिल्मी दुनिया के लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। यूके कहैं तो कमल दीवाना जी खासकर अंगिका के क्षेत्र में प्रसिद्धि पाई है।
तो शुरू करते हैं कमल दीवाना जी से बातचीत.
....
सवालों का सिलसिला शंभू कुमार झा के साथ

:- कमल दीवाना जी आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से आज हमारे दर्शकों के बीच हैं तो सबसे पहले आप बताएं कि आपने गायन का क्षेत्र कब से शुरू किया और कहां से शुरू किया?

: सबसे पहले बिहारी न्यूज़ देखने वाले सुनने वाले सभी दर्शकों को तथा मुझे चाहने वाले सभी भाइयों दोस्तों माता पिता को मेरा प्यार भरा नमस्कार और मैं बताना चाहूंगा कि मैं लगभग 2 साल से इस गायन के क्षेत्र में हूं और ज्यादातर अंगिका गाने गाए हैं और मैंने लगभग ज्यादातर कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस कंपनी से अपने गाए हुए गानों को रिलीज किया है और मैं एक गीतकार के रूप में भी काम करता हूं.

:- आप गाना कब से लिखते हैं और गायक बनने का इच्छा कब से शुरू हुआ?

: शंभू जी जहां तक गाना लिखने की बात है तो मैं लगभग 5 साल से गाना लिखता हूं और जब मैं गाना लिखता था तो मुझे भी गाने की इच्छा होती थी लेकिन मैं स्टार्टिंग में शुरू नहीं कर पाया लेकिन अब लगभग 2 साल से मैं खुद भी गाता हूं और लिखता भी हूं।

:- आप अचानक गीतकार से गायक बनने का रुख क्यों किया इस बारे में दर्शकों को बताएं?

: देखिए संबोधित मैंने 5 साल से गाना लिखने का काम शुरू किया हुआ है और एक बार मैंने कोशिश किया था गाने का तो गाने का रिस्पांस बहुत अच्छा मिला और गाना चला अभी आवाज को भी पसंद किया गया मेरा तो 3 साल तो बीत चुका था उसके बाद मुझे लगा कि मुझे गाना चाहिए और पब्लिक से इतना प्यार आशीर्वाद मिला और बहुत सारे लाइक कमेंट मिले उसमें मुझे यह सुनने के लिए मिला कि आप गाना क्यों नहीं गाते आप लिखते हैं तो आप खाइए भी मेरे आवाज को काफी सराहा गया पसंद किया गया इसलिए मैंने गायन के क्षेत्र में कदम रख दिया तो गीतकार तो हो ही साथ ही एक गायक भी हूं।

:- शुरुआती दौर में किस-किस मुश्किलों का सामना करना पड़ा आपको?

: बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा पहले जानकारी नहीं था किस तरह से करूं कैसे लिखूं , गाना किसे किसे दूं किसे नहीं दूं कुछ जानकारी नहीं थी उसके बाद में 1 दिन कृष्णा म्यूजिक आया यह बात तब की है जब मैं गीत लिखता था लेकिन कोई रिस्पांस मेरा नहीं था तो किसना म्यूजिक एंड मूवीस में मुझे काफी सपोर्ट मिला काफी जानकारी मिली उसके बाद में सोचा कि यहीं से क्यों ना मुझे काम करना चाहिए तो यहीं से मैंने स्टार्ट किया और मेरा बोल बम का जो गाना है पहली बार में गया था वह काफी रिस्पांसिबल रहा बाबा भोलेनाथ की कृपा से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला।

:-  कमल दीवाना जी आप उस गाने का नाम बताएं जो आपका पहला अंगिका गाना था?

: तोरा गोरका दूल्हा मिलतो गे..... टाइटल था उस गाने का यह एक बोल बम सॉन्ग था और अंगिका पर आधारित सॉन्ग था जिसमें दर्शाया गया है एक लड़की को जो वह व्रत करती है तो भगवान से अच्छा पति का मांग करती है कि हे भगवान मुझे अच्छा पति मिले तो उसी को मैंने दर्शाते हुए इस गाना में दिखाया है और मैंने इसे खुद लिखा भी है काफी हिट रहा यह गाना।

:- कमल दीवाना जी आप इतने कम समय में इतना ज्यादा रिस्पांस मिला ,गीतकार से डायरेक्ट आप गाना गाने लगे तो इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे आपको कहां से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला?

: देखिए सर सबसे बड़ी बात यह है कि सपोर्ट मिलना सबसे बड़ी बात है तो मुझे मेरे परिवार की तरफ से काफी सपोर्ट मिला दोस्तों की तरफ से भाइयों की तरफ से माता-पिता की तरफ से काफी सपोर्ट मिला इस लाइन में आगे बढ़ने के लिए इसलिए मुझे कोई दबाव नहीं झेलना पड़ा कभी तो आसानी से मुझे रास्ता साफ दिखाई दिया और मैं चलता गया और गीतकार तो था ही गाना भी गाने लगा और परिवार का सपोर्ट काफी रहा।

:- कमल दीवाना जी आखरी सवाल आपके लिए आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से गपशप विद मनीष कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया चटपटी गपशप एपिसोड 3 में आए हैं तो अपने दर्शकों को और बिहारी न्यूज़ के पाठकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

: सबसे सबसे पहले बिहारी न्यूज़ के पाठकों तथा बिहारी न्यूज़ को खास धन्यवाद देना चाहूंगा और यह कहना चाहूंगा कि बिहारी न्यूज़ ने मेरे लिए इतना कीमती समय निकाला और मेरा पहला इंटरव्यू बिहारी न्यूज़ के माध्यम से हो रहा है तो मैं बहुत बहुत आभारी हूं बिहारी न्यूज़ का जिसने मुझे अपना कीमती समय दिया और दर्शकों को मैं बहुत-बहुत सस्वती पूजा और होली की शुभकामना देना चाहूंगा और कहना चाहूंगा कि जितना रिस्पांस अभी तक आप लोगों ने मुझे दिया है आशीर्वाद प्यार दिया है दूल्हा वहीं आशीर्वाद प्यार दुलार अपने बेटे भाई पर कमल दीवाना पर बनाए रखें बहुत-बहुत धन्यवाद आप लोगों का।


कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष

(अगला गपशप जल्द आ रहा है एक और कलाकार के साथ)