KHUTTA web series बिहार के बेगूसराय ज़िले के ग्रामीण परिक्षेत्र में बनी वेबसीरीज "खुट्टा"

 बिहार के बेगूसराय ज़िले के ग्रामीण परिक्षेत्र में बनी वेबसीरीज "खुट्टा"।

वीरपुर प्रखंड के जगदर में फिल्मे रंग बैनर के तले बनी वेबसीरीज खुट्टा का पहला एपिसोड स्वामी विवेकानंद कोचिंग सेंटर के प्रांगण में किया गया। गाँव देहात में एक कहावत है, "कुछो बोल्हो खुट्टा ते ओय जे गरतै" । 



         खुट्टा से हर व्यक्ति परिचित हैं। और इसी विषय पर मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से पासआउट बेगूसराय ज़िला के तेघड़ा प्रखंड के नोनपुर गाँव के प्रतिभाशाली युवा फिल्ममेकर शशिकान्त कुमार के निर्देशन में बनी वेबसीरीज है "खुट्टा" । कल ही बीते दिन 23 जून को खुट्टा का ट्रेलर फिल्में रंग( FILMEY RANG ) यूट्यूब चैनल एवम शशिकान्त कुमार( Shashikant kumar) फेसबुक पेज पर रिलीज हुआ है, दर्शकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है, आप भी देखिये। 'खुट्टा' फिल्में रंग बैनर के तले बनी पहली वेबसीरीज है, जिसे दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। कह सकते हैं, निर्देशक, अभिनेताओं और तकनीशियन की टीम मिलकर खुट्टा गाड़ने में सफल रही है। 



             खुट्टा  ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि यह देशी मोड की जमीनी कहानी है, अभी के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन मे कम से कम एक बार ज़मीनी विवाद से ज़रूर जूझता है, गाँव घर से लेकर देश-विदेश में भी सीमा की लड़ाई चल रही है, आप कह सकते हैं खुट्टा की लड़ाई चल रही है। वेबसीरीज के ट्रेलर का डायलॉग बाप बेचे लोहा टीना, बेटा बेचे शत्रुघ्न सिन्हा, देखो देखो कौन आया? संवाद बहुत फेमस हो रहा है, इस पर खूब मीम्स भी बनना शुरू हो गया है। सभी अभिनेताओं ने कमाल का अभिनय किया है, डीओपी का काम प्रसंसनीय है, कॉस्ट्यूम, और मेकअप भी कहानी के अनुसार सधा हुआ है। कुल मिलाकर निर्देशक शशिकान्त ने कहानी को फुल इंटरनेट के साथ न्याय करते हुए प्रस्तुत किया है, आप कह सकते हैं निर्देशन कमाल का है। ट्रेलर में लोक गीत देवहर भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। कहें तो वेबसीरीज 'खुट्टा' समाज के हर वर्ग के लिए बनी है, आप इसे फिल्मे रंग यूट्यूब चैनल एवम शशिकान्त कुमार फेसबुक पेज पर आप सभी देख सकते हैं । फ़िल्म में अभिनेता समीर चंद्रा, शशिकान्त, बिपिन, राजन देवा, रामजन्म चतुर्वेदी, प्रियांशु, गुलशन, अभिषेक, प्रमोद महतों, शिवम, आरोही शर्मा, सिकंदर शर्मा, कविता कुमारी, मुकेश सिंह, डॉ एम.के.ठाकुर, रामाशीष महतों, लूसी कुमारी, आयुष ने शानदार अभिनय किया । वहीं मंच परे वेबसीरीज को प्रोड्यूस श्यामाकांत ठाकुर, डीओपी रितेश रंजन, एडिटर राजन देवा, संगीत शम्भू साधारण, प्रोडक्शन मैनेजर शिवकांत कुमार ने किया।