कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विद मनीष
आज की गपशप उभरते हुए कलाकार आनंद पांडे के साथ
प्रस्तुति: फिल्मी चैट संवाददाता
एवं संपादक मनीष तिवारी के साथ बातचीत के अंश........
कोसी के सहरसा जिले के क्षेत्र से उभरते हुए नव दीपक की तरह जलते हुए चमकते दमकते छोटी उम्र के इस कलाकार की जहां तक बात की जाए कम है। यूं कहे तो आनंद पांडे बचपन से ही कलाकारी के क्षेत्र में रुचि रखते थे और स्कूली समय से ही बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे । वैसे तो इन्होंने अपना कैरियर जाने-माने सुपरस्टार स्टेज के बादशाह कहलाने वाले दिलीप स्वर्णकार जी के साथ गुरु मानकर शुरू किया था लेकिन अब आनंद पांडे स्टेज शो के साथ साथ कोसी जॉन के बेताज बादशाह के रूप में म्यूजिक डायरेक्टर एवं फिल्म डायरेक्टर कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस के मालिक शंभू साधारण जी के साथ अभिनय करते हुए एल्बम के गानों में नजर आते हैं। आनंद पांडे यानी बाबा का कुछ अभिनय क्षेत्र में एल्बम भी हिट हो चुके हैं।
चलिए अब शुरू करते हैं आनंद पांडे से बातचीत के कुछ अंश.....
:- पहला सवाल आनंद जी आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से जुड़े हैं अपने दर्शकों को क्या कहेंग?
: सभी दर्शकों चाहने वालों और मित्रों को प्यार भरा नमस्कार पैर छूकर तहे दिल से प्रणाम करता हूं साथ ही बिहारी न्यूज़ ने मुझे अपने इंटरव्यू के लायक समझा इसे भी तहे दिल से शुक्रिया देता हूं।
:- आनंद जी आप सवालों का सिलसिला शुरु करते हैं आप कलाकारी के क्षेत्र में कब से जुड़े हैं?
:-देखिए मनीष जी जहां तक कलाकारी की करियर की शुरुआत की बात है तो मैं बचपन से ही स्कूली समय से ही इस क्षेत्र में काफी रुचि रखता था और स्टेज प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था बाद में मेरे गुरु जी दिलीप स्वर्णकार जी के माध्यम से मैं स्टेज में अच्छा खासा परफोर्मेंस करने लगा फिर बाद में मुझे कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज के तरफ से कुछ एल्बम में काम करने का भी मौका मिला तो इस तरह से अभी ज्यादा एज भी नहीं हुआ है फिर भी मेहनत जारी है।
:-अगला सवाल आनंद जी आजकल खास करके या देखा जा रहा है कि भोजपुरी और अंगिका के क्षेत्र में काफी अश्लीलता परोसी जा रही है क्या कहेंगे?
: जी मनीष जी बिल्कुल मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं जहां तक बात है तो अश्लीलता से काफी दूर ही रहता हूं और हमारी टीम और हमारी कंपनी हमेशा ध्यान रखती है कि अश्लीलता बिल्कुल बंद हो और हम लोग का तो बिल्कुल अश्लीलता पर ध्यान नहीं होता है फोकस नहीं होता है यह एक बहुत बड़ी समस्या है इसे दूर करना आवश्यक है।
:- अगला सवाल आनंद जी यह है कि आप जब इस कलाकारी के क्षेत्र में करियर बना रहे थे तो आपका फैमिली का कितना सपोट रहा?
:- देखिए जहां तक फैमिली के सपोर्ट की बात है तो बचपन से ही मेरे मम्मी पापा मेरे भाई बहन सब मुझे काफी चाहते थे कि मैं इस लाइन में काफी आगे बढ़ो कुछ करके दिखाओ तो शुरुआत में थोड़ा सफलता नहीं मिल रहा था तो इससे थोड़ा सा फैमिली मुझसे नाराज हुई लेकिन जब मुझे अभिनय के क्षेत्र में काम मिला तो उसमें सफलता मिली और उसके बाद फिर मेरा फैमिली बहुत अच्छा सपोर्ट दिया मेरे मम्मी-पापा भाई बहन सब हमेशा मेरे सपोर्ट में खड़े रहे।
:- जी आनंद जी आजकल देखा जा रहा है कि कलाकारों को सुरक्षा नहीं मिल रही है कलाकार सुरक्षित नहीं है और इसका एक कारण अश्लीलता भी है क्या कहेंगे?
: जरूर मनीष जी मैं यही कहना चाहूंगा कि अश्लीलता एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे स्टेज प्रोग्राम होने के समय में युवक काफी उत्साहित हो जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं और कलाकारों को बिल्कुल दूसरे नजरिए से देखते हुए उन पर अश्लील हरकतें करते हैं और इससे कलाकार भी सुरक्षित नहीं होता है तो सबसे पहले अश्लीलता को दूर करना जरूरी है और कलाकारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए यह भी जरूरी है।
:-अगला सवाल आनंद जी आपसे है कि आप गायक के क्षेत्र में आना चाहते हैं या फिर अभिनय के क्षेत्र में?
:- जी मनीष जी जहां तक गायकी की बात है तो मैं इसमें कुछ अच्छा तो नहीं कर सकता लेकिन हां अभिनय के क्षेत्र को काफी अच्छा मानता हूं और ज्यादा रूचि मुझे अभिनय में ही है आगे देखा जाएगा गायकी का क्षेत्र भी पसंद है।
:-अगला सवाल आनंद जी इस कलाकारी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा आम व्यक्ति जो आपका काफी करीबी और खास हो क्या क्या कहेंगे?
: जी जरूर शुरुआती हमारे गुरुजी जिन के वजह से मैं यहां पर हूं, साथ ही हमारे आभिनय छेत्र के गुरु जी शंभू साधारण जी एवं हमारे प्यारे अजीज दोस्त मनीष तिवारी जो फिल्मी दुनिया में काफी अच्छे मित्र रहे हैं मेरे और आज भी हैं साथ ही साथ बिहारी न्यूज़ के मैनेजर पद को अभी संभाल रहे हैं उनके साथ भी काफी गहरा रिश्ता रहा है जो हमेशा रहेगा। हम लोगों ने एक साथ खाना खाया एक साथ गाना गाया एक एक साथ अभिनय भी किए और कई दिनों तक लगातार साथ काम किए हैं ।
:-अब चलते हैं आखरी पड़ाव की और अगला सवाल है आप बिहारी न्यूज से जुड़े अपना समय दिया अंत में दर्शकों को क्या संदेश देंगे?
: सबसे पहले बिहारी न्यूज़ को तहे दिल से प्रणाम करता हूं कि इन्होंने मुझे अपना कीमती समय देकर इस लायक समझा और दर्शकों को यही संदेश देना चाहूंगा आप लोगों ने जो प्यार आशीर्वाद मेरे ऊपर बना के रखा है वहीं प्यार आशीर्वाद मेरे ऊपर बनाए रखें अश्लीलता को दूर करने का बिरा आप लोग भी उठाएं और इसे उखाड़ कर फेंकना बहुत जरूरी है।
*हम सभी जुड़े हुए थे अभी आनंद पांडे के साथ जल्द ही अगले कलाकार के साथ होगी मुलाकात।*