कोसी की सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी कंपनी को मिला सिल्वर प्ले बटन, कलाकारों ने मनाया जश्न


मनीष कुमार की रिपोर्ट

कोसी की सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी म्यूजिक कंपनी को मिला यूट्यूब का सिल्वर प्ले 
बटन

सिंहेश्वर:
कोसी की सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी म्यूजिक कंपनी कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज को एक लाख सब्सक्राइबर पूरा होने की खुशी में वहां के तमाम कलाकारों को जश्न मनाते देखा गया।
कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज के मालिक शंभू साधारण जी से बातचीत में उन्होंने बताया कि सिल्वर प्ले बटन यूट्यूब के तरफ से आया है जो एक लाख सब्सक्राइबर पूरा करने पर उपहार के रूप में दिया जाता है। उन्होंने वहां काम करने वाले तमाम कलाकारों को हार्दिक शुभकामना व्यक्त करते हुए बताया कि आज हम सभी कलाकारों के मेहनत का प्रतिफल का उपहार मिला है जो काफी खुशी का विषय है। शंभू साधारण जी ने तमाम कलाकारों को बधाई भी दी उन्होंने यह भी कहा कि कलाकारों का अहम योगदान है कृष्णा म्यूजिक को आगे बढ़ाने में साथ ही हम लोगों के मेहनत का प्रतिफल भी है। बता दें कि कुछ समय पहले ही कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज ने अपना एक लाख सब्सक्राइबर पूरा किया और अब वह सब्सक्राइबर डेढ़ लाख के आसपास हो गया है। बता दें कि यह स्टूडियो 2006 से ही कलाकारों की सेवा में कार्यरत है और यूट्यूब का चैनल 2010 में बनाया गया था। कोसी की एकमात्र मूवीस कंपनी कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज जिन्होंने कई फिल्मों के निर्माण भी कर चुकी है। जैसे कथा सिंघेश्वर धाम, लव के सौदा, सामाजिक शॉर्ट फिल्म पुजवा द अनटोल्ड स्टोरी के साथ साथ कई छोटी फिल्म में भी कर चुकी है। यह कंपनी आज हर किसी के जुबान पर है। और कई फिल्मों का निर्माण भी चल रहा है जो अति शीघ्र प्रदर्शित की जाएगी। डायरेक्टर के रूप में शंभू साधारण जी लगातार कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं जो कोशिश जॉन के एकमात्र फिल्म डायरेक्टर हैं। 

बिना अश्लीलता पड़ोसे भोजपुरी, मैथिली एवं अंगिका इंडस्ट्री में ईतनी ऊंचाई तक जाना पूर्व में किसी कंपनी को नहीं देखा गया । इस कंपनी ने संकल्प लिया एवं कई कलाकारों को संकल्प लेने पर मजबूर कर दिया कि बिना अश्लीलता पड़ोसे भी इंडस्ट्री में ऊंचाई पर जाया जा सकता है।


ब्रांड एंबेसडर दिलवाला मनीष तिवारी ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की



अभिनेता, गायक, गीतकार एवं असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ साथ कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज के ब्रांड एंबेसडर दिलवाला मनीष तिवारी जी ने भी काफी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हम लोगों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल यूट्यूब ने सिल्वर स्क्रीन भेज कर हार्दिक स्वागत किया, जिसके लिए तहे दिल से तमाम कलाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना व्यक्त करता हूं। कुछ समय से बीमार चल रहे दिलवाला जी ने या शुभकामना सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की और उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं स्वस्थ होकर पुनः अपने कामों में लग जाऊंगा। साथ ही दिलवाला जी ने बताया कि आजकल वह किसी यूट्यूब चैनल के लिए न्यूज़ एंकर के रूप में काम कर रहे हैं साथ ही न्यूज़ चैनल के मैनेजर भी हैं।

कलाकारों में दिखा काफी खुशी का माहौल

लगातार व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए कलाकार लोग काफी खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामना बधाई व्यक्त करते हुए देखे जा रहे हैं, या खुशी का माहौल सब्सक्राइबर एक लाख पूरा होने की खुशी में देखा जा रहा है।