फिल्मी दुनिया चटपटी गपशप ( एपिसोड - 04)




कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष

आज की गपशप हमारे भोजपुरी के गायक और गीतकार संजय प्रेम दीवाना से शंभू कुमार झा की खास बातचीत के कुछ अंश......


हमारे भोजपुरी के उभरते हुए कलाकार संजय प्रेम दीवाना जी जिन्होंने हमारे बिहार के भोजपुरी क्षेत्र में तथा मिथिलांचल में अपना एक अलग पहचान बनाया है। यूं कहे तो संजय प्रेम दीवाना 1 अच्छे गायक और एक अच्छे गीतकार भी हैं जिन्होंने बहुत सारे गीत लिखे हैं और बहुत सारे गानों को गाए हैं साथ ही अपने कुछ गानों के वीडियो में एक्टिंग करते हुए भी नजर आए हैं। इस कोसी के लाल ने बिहार के कई जिलों में प्रोग्राम के माध्यम से भी अपने नामों का लोहा मनवाया है। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के कुछ अंश


फिल्मी चैट संवाददाता शंभू कुमार झा से बातचीत..


:- पहला सवाल संजय जी सबसे पहले आज मैं बिहारी न्यूज़ से आपसे कुछ सवाल पूछने आया हूं तो अपने दर्शकों को चाहने वालों को और हमारे बिहारी न्यूज़ को क्या कहना चाहेंगे?

: सबसे पहले बिहारी न्यूज़ सुनने वाले देखने वाले तथा हमें चाहने वाले हमारे भाई चाचा भैया दीदी सभी को मेरा प्रणाम खासकर बिहारी न्यूज़ को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपना कीमती समय देकर मुझे इस लायक समझा कि मैं बिहारी न्यूज़ के माध्यम से अपने दर्शकों को दो शब्द कह सकूं.

:-अब सवालों का अगला सिलसिला संजय जी आप इस म्यूजिक के लाइन में कब से हैं?

: देखिए सर जहां तक बात है म्यूजिक लाइन में होने की तो मैं बचपन से ही म्यूजिक को काफी पसंद करता था और हमेशा ही स्कूलों में म्यूजिक संबंधित कम उम्र में ज्यादा आगे रहता था और बढ़ चढ़कर हिस्सा भी प्रोग्रामों में लिया करता था लेकिन पूरी लगन से दो ढाई साल से इस लाइन में काम कर रहा हूं।

:- अगला सवाल संजय जी इस लाइन में बहुत सारे कलाकारों से सुना है कि शुरू में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है किस हद तक आपको कठिनाई झेलना पड़ा?

:-परेशानी होती है इस लाइन में दिक्कतों का बहुत सामना करना पड़ता है अगर आप ठीक से तैयार होकर के नहीं आते हैं शुरुआत में मैं जब प्रोग्राम के लिए ज्यादा था मुझे लोग बुलाते थे तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था आर्थिक स्थिति का काफी परेशानी झेलना पड़ता था और ठीक से कलाकार क्या चीज होती है यह नहीं समझ पा रहा था और बहुत मुसीबत का सामना करते हुए मैं आज आपके सामने बैठा हूं स्टेज पर जब प्रोग्राम करने के लिए जाता था तो हमेशा डर सा लगा रहता था कि किस तरीके से होगा या नहीं होगा लोग पसंद करेंगे या नहीं लेकिन हिम्मत जुटाकर किया करता था और जितना ही हो सके लोगों को खुश करने की कोशिश करता था.

:-शुरू में आपको पब्लिक का रिस्पांस नहीं मिल पाता था शायद जिससे आपको तथा आपके मनोबल को एक दिशा मिल सके!

: जय शंभू सर स्टार्टिंग की बात अगर करें तो सच है कि मुझे पब्लिक का रिस्पांस बहुत कम मिलता था स्टेज पर कई बार लोग कुछ बोल देते थे जो मैं नहीं कर पाता था तो रिस्पांस थोड़ा कम मिलता था क्योंकि आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और मैं भी ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर पाता था क्योंकि मुझे कोई बताने वाला नहीं था ना ही कोई समझाने वाला था कि ऐसे करो वैसे करो मुझे खुद से जैसा होता था वही करता था लेकिन करते-करते आज रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है और पब्लिक का प्यार दुलार भी अच्छा मिल रहा है.

:-अपने एल्बम बनाने का काम कब से शुरू किया?

: 2016 से कृष्णा म्यूजिकल मूवी के माध्यम से एल्बम बनाने का शुरुआत किया पहला एल्बम का नाम था कांवरिया के लागल बा मेला जिसमें मैंने काफी भक्ति भाव से भगवान का नाम लेकर अपने जीवन गाथा की शुरुआत की और यह एल्बम मेरा काफी सफल रहा जिसमें कृष्णा म्यूजिक का काफी सहयोग मिला और आज भी मिल रहा है.

:-दूसरी एल्बम के बाद आपका क्या रेस्पॉन्स रहा और क्या आप में बदलाव आया?

: जी जहां तक दूसरी एल्बम की बात है तो दूसरी एल्बम से मुझे बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला बहुत सारा लोग मुझे जाना है लगे मेरी उत्साह बढ़ने लगी मुझे फोन कॉल आने लगे प्रोग्राम भारी मात्रा में मिलने लगा बता दूं कि दूसरा एल्बम भी मैंन कृष्णा मूवीज के माध्यम से ही किया था ।और मैं हमेशा से कृष्णा म्यूजिक से जुड़ा रहा हूं ,और लोकल कोसी जोन में जहां तक मेरा मानना है कृष्णा म्यूजिक सर्वश्रेष्ठ और अग्रणी तथा कोसी की नंबर वन कंपनी है, सदैव अपने लिए लकी मानता हूं.

:-आप जब पहला एल्बम बनाए थे तो वह न्यू ट्रेक था या फिर पुराना ट्रैक था.

: देखिए सर मैं कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस के माध्यम से हमेशा कोशिश करता हूं कि नया म्यूजिक ही बने क्योंकि कोसी क्षेत्र में एक ही म्यूजिक चैनल ऐसा है जहां म्यूजिक भी बनाया जाता है वह है कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस जिस के डायरेक्टर संभू साधारण जी हैं और वह एक अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर तथा एक फिल्म डायरेक्टर भी रह चुके हैं ,एल्बम में नया कंपोज म्यूजिक शंभू साधारण जी से बनवाया था और काफी सफल रहा.

:-संजय जी पता चला कि आप एक गायक के साथ-साथ एक अच्छे गीतकार भी हैं तो किस प्रकार के गीत लिखते हैं और कैसे लिखते हैं (

: जय शंभू सर जहां तक गायक की बात है तो पब्लिक का प्यार दुलार से ही यहां तक पहुंच पाया हूं और जहां तक गीत लिखने की बात है तो यह कला मुझे बचपन से पसंद है और मैं लिखने की कोशिश हमेशा करता हूं और बहुत सारे गायकों को मैंने गाना दिया है और खुद लिख कर भी मैंने बहुत सारे गाने गाए मां सरस्वती की कृपा से मैं एक गायक और गीतकार भी हूं.

:-संजय जी आखरी सवाल है आप अभी बिहारी न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपने दर्शकों को तो था बिहारी न्यूज़ को क्या कहना चाहेंगे कुछ संदेश?

: सबसे पहले आभारी हूं बिहारी न्यूज़ का जिन्होंने मुझे अपने चैनल के माध्यम से अपने दर्शकों तक दो शब्द कहने का अपना कीमती समय दिया साथ ही दर्शकों से जो प्यार दुलार मिला आशीर्वाद मिला वह हमेशा मिलती रहे इसकी कामना करता हूं और बिहारी न्यूज़ हमेशा सबके सर आंखों पर रहे इसकी भी कामना करते हुए सभी दर्शकों को तहे दिल से प्यार भरा नमस्कार!

कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष

(अगला एपिसोड एक नए कलाकार के साथ जल्द आ रहा है)