कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष
शंभू कुमार झा की रिपोर्ट
फिल्मी दुनिया चटपटी गपशप कार्यक्रम गपशप विद मनीष में आज की गपशप उभरते हुए कलाकार राहुल छैला जी से हमारे फिल्मी चैट संवाददाता शंभू कुमार झा की बातचीत के कुछ अंश......….
अंगिका के क्षेत्र में उभरते हुए कलाकार राहुल छैला जी जो कि बचपन से ही संगीत का रुचि रखते थे स्कूलों के वह दिन हो जब अंताक्षरी के माध्यम से स्कूलों में भी अव्वल आया करते थे , यूं तो राहुल छैला जी एक छोटे से गांव से हैं लेकिन फिर भी इन्होंने अपने हौसला को किसी के सामने झुकने नहीं दिया ,और लगातार अंगिका फिल्मी क्षेत्र में अपना नाम शामिल कर लोगों को एक खास परिचय दिया ।
प्रस्तुत है राहुल छैला जी से हुई मुलाकात में बातचीत के कुछ पहलू........
:- पहला सवाल राहुल छैला जी कहां से हो और किस माध्यम से अपने लाइफ का शुरुआत कला क्षेत्र में किया आप ने?
: सबसे पहले तो सर मैं अपने चाहने वाले दर्शकों को और बिहारी न्यूज़ को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इतना पसंद किया और बिहारी न्यूज़ के माध्यम से मैं यहां अभी आपके सामने हूं शुक्रगुजार हूं और जहां तक अपने लाइफ के कला क्षेत्र में शुरुआती दौर का बात आता है तो मैंने बचपन से ही संगीत में रुचि रखा और जब स्कूलों में छोटा था तो काफी संगीत के दौर में अव्वल आया करता था हमेशा पढ़ाई लिखाई से ज्यादा संगीत में रुचि रहती थी तो बचपन से ही कहा जाए की मैं इस क्षेत्र में शामिल होना चाहता था.
:-अगला सवाल राहुल जी आप जब शुरुआती दौर में इस क्षेत्र में आए तो किस स्थिति का मुश्किलों का सामना करना पड़ा आपको?
: देखिए शंभू सर जहां तक आर्थिक स्थिति की मुश्किलों का बताता है तो आज भी उन दिनों की याद आती है जब मैं काफी मुश्किलों का सामना किया करता था आर्थिक स्थिति तो बहुत दयनीय थी लेकिन फिर भी मैंने हिम्मत नहीं आ रहा और इस क्षेत्र में हमेशा रुचि रखा अपने आप में और चलता रहा और आज आपके सामने इंटरव्यू दे रहा हूं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि बिहारी न्यूज़ ने मुझे इस लायक समझा
:-आप सबसे पहले किस कंपनी के माध्यम से और कैसे शुरूआत किए थे उस बारे में कुछ बताएं?
: देखिए शंभू शाह जहां तक शुरुआती दौर का बात है तो कोसी क्षेत्र का सबसे अग्रणी चैनल है कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस जो कि हर कलाकारों को बहुत सपोर्ट करती है और आज मैं उसी के मदद से यहां तक पहुंचा हूं उसने जो सपोर्ट किया है मुझे उसे कभी भुला नहीं जा सकता है तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि सिर्फ मेरा ही नहीं हर कोशिश क्षेत्रीय लड़कों का या लोकप्रिय चैनल है जहां हर तरीके के आजादी दी जाती है और सफलता भी मिलता है.
:- अगला सवाल या है राहुल जी कि आप कहां के रहने वाले हैं और किस तरीके से आपने इस लाइन में अपने आप को परिचित किया है?
: देखिए सर मैं बिहार के खगड़िया जिला से एक छोटे से गांव सोनमनखी का रहने वाला हूं और मैंने गायक के तौर पर इस लाइन में अपने आप को परिचित किया है.
:- आप एल्बम करना कब से शुरू किया?
:एल्बम तो कल तू खतरनाक नाम का एक राइटर था बंशीधर का उन्हीं से संपर्क हुआ और वही हमारा एक दुकान छोटा-मोटा करते हैं गुजर-बसर करने के लिए और हमारे दुकान पर एक दिन आए खाटू जी और बताएं कि हम गाना रिकॉर्डिंग करने जा रहे हैं कृष्णा म्यूजिक के माध्यम से चलिए हमारे साथ तो हम भी चलते हैं देखते हैं कैसा होता है कम से कम समझ में तो आएगा इससे पहले मुझे कुछ तो आईडिया नहीं किस तरीके से क्या होता है कुछ मालूम था नहीं और मुझे मालूम भी नहीं था कि कहीं भी मुझे स्टूडियो मिल जाएगा और उन्हीं के सहायता से माध्यम से अभी इस मुकाम तक पहुंचे हैं सर अभी तक लगभग 18 गाना रिकॉर्ड कर चुका हूं।
:- अभी आप को सबसे ज्यादा किस गाने से प्रसिद्धि मिल रही है जिससे लोग आपको जानने लगे हैं?
सबसे ज्यादा चलने वाला गाना कोदायर सै कैट देबो गे ........
और उससे पहले सोंमंखी की खगड़िया का एक गाना था वह चला। शुरुआती दौर में तो पैसा का बहुत प्रॉब्लम होता है स्थिति खराब था रोज रोज पैसा आता नहीं है पैसा ज्यादा आते नहीं थे तो किसी तरह से गुजर बसर चलता था उसी से बचा के आर्थिक समस्या बहुत ज्यादा था लेकिन फिर भी किसी तरह से लगे रहे।
:- आजकल बहुत सारा गाना राहुल जी अश्लीलता फैला रहा है तो इसको आप रोक ना चाहेंगे या चालू रखना चाहेंगे या क्या कहना चाहेंगे इसके बारे में?
: जी शंभू जी सबसे बड़ा अभी का दौर में अश्लीलता चल रहा है सब एक पे एक अश्लील दे रहे हैं कोई किसी से कम नहीं दिख रहा है अश्लीलता परोसने में ऐसा लग रहा है जैसे कौन कितना दे सकता है का कंपटीशन चल रहा हो पता नहीं सभी गायकों को क्या हो गया है कि अश्लीलता ही गाना शुरू कर दिया है मैं यह नहीं कहता कि मैं नहीं कहता अश्लीलता मैं भी करता हूं लेकिन दर्शकों का भी इसमें कहीं ना कहीं जोरदान है तभी तो अश्लील गाने बहुत आगे बढ़ जाते हैं और अच्छे गाने को कोई रिस्पांस नहीं मिलता है अगर दर्शन देखना बंद कर दे तो जरूर है कि पब्लिक जो चाहती है वही हम उन्हें देते हैं इसलिए दर्शकों से विनम्र निवेदन है कि आप लोग अश्लीलता के विरुद्ध खड़े हो जाएं इससे कुछ हासिल नहीं हो पाएगा और हम लोग भी कदम उठाते हैं अश्लीलता को रोकने का।
:- काफी मुश्किलों का सामना करते हुए आप आगे बढ़े हैं तो आप बिहारी न्यूज़ के पाठकों को क्या कहना चाहेंगे कुछ संदेश देना चाहेंगे?
: जरूर सर काफी मुसीबत का सामना करते हुए यहां तक पहुंचा हूं उसने हमारे चाहने वाले दर्शक भाई लोग का बहुत बड़ा प्यार और आशीर्वाद मिला जिसके वजह से आज यहां तक हूं और बिहारी न्यूज़ को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा आभारी हूं बिहारी न्यूज़ का जिनकी वजह से आज मैं आपके सामने इंटरव्यू दे रहा हूं और इतना कीमती समय बिहारी न्यूज़ ने मुझे दिया तो सभी पाठकों से निवेदन है कि आप सब बिहारी न्यूज से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा इसे ऑनलाइन पढ़ें और अपनी केशन को भी डाउनलोड करके आप पढ़ें और सभी दर्शकों को मेरा बहुत-बहुत नमस्कार जिस तरह से आप लोगों ने प्यार आशीर्वाद दिया है उसी तरह बनाए रखिएगा तहे दिल से आप सभी का आभारी हूं.