फिल्मी दुनिया चटपटी गपशप ( एपिसोड- 06)



कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष

आज की गपशप जाने-माने स्टेज शो के बादशाह दिलीप सोनी उर्फ दिलीप स्वर्णकार जी से हमारे फिल्मी चैट संवाददाता मनीष तिवारी की बातचीत के कुछ अंश.........


हर आदमी को बीवी का गुलाम होना चाहिए.......,
एक चतुर नार करके सिंगार बड़ी होशियार......
कि पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी........
जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी.......
छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई........
तू 16 बरस की मैं 17 बरस का मिल जाए नैना.........
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम......
मां तुझे सलाम........
जो दे उसका भी भला जो न दे उसका भी भला..........
होली खेले मसाने में.........।।

...जैसे गानों से स्टेज शो में बेशुमार दिलीप सोनी जी का जितना भी नाम लिया जाए कम है । इस स्टेज शो के बेताज बादशाह जो टोटल 45 से ऊपर रूप धारण करने वाले स्टेज शो के बादशाह दिलीप सोनी उर्फ दिलीप स्वर्णकार जी जिन्होंने अपने कलाकारी के दम पर अपने आप को बिहार के कला संस्कृति क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाया है। एक छोटे से परिवार में जन्मे 45 वर्षीय दिलीप सोनी जी जब स्टेज पर उतरते हैं तो दर्शकों को इन का 45 रूप देखने के लिए मिलता है जिसमें भोलेनाथ, काली, बाबा ,भिखारी ,अंधा, बहरा , आदि जैसे अनेक रूपों में नजर आने वाला यह स्टेज का पक्का खिलाड़ी ने अपना कला के दम पर एक अलग पहचान बनाई है । यूं तो बिहार के कई क्षेत्रों में इनका प्रोग्राम आए दिन होता रहता है लेकिन यह जहां भी प्रोग्राम करने चले जाते हैं वहां कि दर्शक सारी रात इन के साथ एकटक निहारती हुई खड़ा रह जाती है चाहे वह बारिश की तूफान हो या फिर किसी भी तरह की रुकावट दिलीप जी की प्रोग्राम को देखना दर्शकों की आदत हो गई और इन्हें खूब सराहा जा रहा है।






 प्रस्तुत है दिलीप सोनी जी से मनीष तिवारी की बातचीत के कुछ पहलू.....


:- पहला सवाल दिलीप जी आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से दर्शकों से दूर रहे हैं तो आप कुछ अपने बारे में बताएं क्या करते हैं और इस तरीके से आपने इतनी ऊंचाई प्राप्त की?

: सबसे पहले हमें चाहने वाले तमाम दर्शकों दोस्तों यारों भाई बहनों को प्रणाम एवं बिहारी न्यूज़ को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं शुक्रगुजार हूं के बिहारी न्यूज़ ने मुझे इस लायक समझा।
और जहां तक बात आती है तो मैं एक स्टेज शो का कलाकार हूं बचपन से मेरी ख्वाहिश थी कि कुछ इस क्षेत्र में कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करो आगे बढ़ो तो उसी पर मेहनत करते हुए आज मैं एस्टेट शो करता हूं आए दिन हमेशा स्टेज शो की ऑफर आती रहती है तो उसमें दर्शकों और चाहने वालों की आशीर्वाद से आज इस मुकाम तक पहुंचा।

:-दिलीप जी आप को सबसे पहली बार किस कंपनी से  काम मिला था एल्बम बनाने के लिए, और क्या काम मिला था?

: जी मनीष जी जहां तक बात है कंपनी की तो कोशी की सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी कंपनी कृष्णा म्यूजिक एंड मूवी के माध्यम से हमेशा काम मिलता रहा, आए दिन बहुत सारे कलाकारों को भी वहां से काफी सपोर्ट मिलता है और जितने भी हमारे पुराने कलाकार मित्र हैं उनको कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज से ही मौका मिला है कृष्णा म्यूजिक एल्बम्स के डायरेक्टर शंभू साधारण जो कलाकारों के लिए हमेशा सपोर्ट में खड़े रहते हैं


:-दिलीप जी शुरुआती समय में आप किस तरीके से क्षेत्र में और किस उम्र में जुड़े थे?

:-देखिए मनीष जी जहां तक बात है तो मैं बचपन से जब पढ़ाई लिखाई का माहौल था उस टाइम से ही मैं यानी 10 साल की उम्र से ही स्कूलों से ही स्टेज शो करता आया हूं और हमेशा इसमें मुझे मन लगता था तो आर्थिक स्थिति तो मेरा बहुत अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी मैं अपना कोशिश जारी रखा और इस हद तक इस मुकाम तक पहुंचा दर्शकों और चाहने वालों के दुआ आशीर्वाद से.

:-दिलीप जी आप आज के दौर में स्टेज शो के बादशाह का हल आने लगे हैं तो किस तरह से आप प्रोग्राम करते हैं और कितने तरीके का प्रोग्राम करते हैं?

: देखिए मनीष जी बादशाह तो दर्शकों के दिल की दुआ और आशीर्वाद है जहां तक बात है प्रोग्राम कि तो मैं हर तरीके का प्रोग्राम करता हूं जागरण भजन स्टेज शो हुआ आर्केस्ट्रा ग्रुप हुआ और बहुत सारे प्रोग्राम ओं को करता हूं और लगभग 10 साल के उम्र से ही करता रहा हूं।

:- अगला सवाल दिलीप जी आप स्टेज पर लगभग 40 50 रूप धारण करते हैं हमारे दर्शकों को बताएं कि आप क्या-क्या करते हैं?

: जरूर मनीष जी मैं बताना चाहूंगा आप ने दर्शकों को कि आप लोगों ने मेरा बहुत सारा रूप देखा है मैं लगभग 45 रूप धारण करता हूं अपने स्टेज शो के दौरान जिस में आए दिन अनेक प्रकार के मांगों के आधार पर मैं काम करता हूं जिसमें मैं काली का रूप भोलेनाथ का रूप भिखारी का रूप अंधा का रूप बाहर आ का रूप राज कपूर साहब जो थे उनका आरोप जैसे अनेक रूपों को धारण करता हूं और दर्शकों का स्टेज शो के दौरान मनोरंजनकर्ता हूं मैं हमेशा यही कोशिश करता हूं कि अपने दर्शकों को खुश रखूं अपने स्टेज शो को हमेशा जारी रखें तो लगभग यही मेरा 45 रूप है.

:- दिलीप जी अभी तक आप टोटल कितना स्टेज शो कर चुके हैं और हर साल कितना कर लेते हैं?

देखिए सर जहां तक स्टेज शो की बात है तो अभी तक में 5000 से ऊपर स्टेज शो कर चुका हूं और लगभग हर साल 100 से ऊपर है स्टेज शो करता हूं हाय दिन भागलपुर मुजफ्फरपुर दरभंगा सहरसा पूर्णिया सुपौल मधेपुरा जैसे अन्य क्षेत्रों में लगभग प्रोग्राम होता ही रहता है।

:-आप अपना सबसे पसंदीदा रूप कौन सा मानते हैं जो आप का 45 रूप है उनमें से?

: देखिए सर मैंने तो हमेशा 45 रूप पर काफी मेहनत किया है अपनी टीम के साथ मेरे पास 10- 20 लड़का हमेशा रहता है, जिसके मदद से मैं  हमेशा काम करता रहता हूं और लगभग मुझे हर रूप अपना पसंद है।

:- अगला सवाल दिलीप जी है कि आपको कई बार कृष्ण सुदामा के रोल में तो कभी भोला बाबा के रोल में देखा जाता है तो हर सावन में आप इस टाइप का रोल बगैरा करते हैं?

:- जी मनीष जी देखिए मुझे जहां तक मैंने कहा कि मुझे 45 रोल में पब्लिक को देखना होता है उसमें मैं कृष्ण सुदामा से लेकर भोलेनाथ तक का रोल करता हूं तो लगभग फ़िल्मों जैसे गानों का एल्बम का शूटिंग चलता रहता है तो उसमें भोलेनाथ का रोल कृष्ण सुदामा का रोल मुझे मिल जाता है और मैं काफी कोशिश करता हूं कि कुछ अच्छा ही करो जिससे हर चीज अच्छा हो तो इसी तरीके से मैं अपना काम करता हूं।

:-दिलीप जी आपको कई बार फिल्मों के सेट पर एल्बम करते हुए देखा गया है इसके संबंध में आप क्या कहेंगे?

: जी मनीष जी आए दिन मुझे अब फिल्मों में जैसे एल्बम में भी काम मिलने लगा है तो काफी बढ़ चढ़कर मैं काम करता हूं और मुझे काम के लिए लगभग बुलाया जाता है तो उसमें मुझे भोलेनाथ का रो ज्यादातर दिया जाता है जो कि सावन में मेरा गाना आता है वह इस बार भी तैयारी चल रहा है जोर-शोर से इस बार भी आएगा बहुत सारा गाना तैयार है जो शूटिंग करना है और उसमें भी में भोले बाबा के रोल में देखूंगा.

:-दिलीप जी एक चीज आप से पूछना चाहूंगा कि अभी के दौर में अश्लीलता बहुत ज्यादा चल रहा है तो आप किस तरीके का प्रोग्राम करते हैं ज्यादातर अश्लील प्रोग्राम होता है या फिर साफ सुथरा प्रोग्राम करते हैं?

: देखिए सर जहां तक प्रोग्राम में अश्लीलता की बात है तो मैं बिल्कुल अश्लीलता के विरुद्ध हूं खिलाफ हूं मैं कभी अश्लीलता का साथ नहीं देता मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि रात रात भर मां बहनें मेरा प्रोग्राम देखे मुझे देखे मुझे पसंद करें मुझे लाइक करें और इस प्रोग्राम में ज्यादातर मां बहन भाई चाचा बुड्ढा दादा सब होते हैं तो मैं तो अश्लीलता बिल्कुल नहीं करता मेरा 45 रूप है उसमें कहीं आपको अश्लीलता नहीं दिखेगा मैं बिल्कुल इसके विरुद्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं.

:- दिलीप जी मैंने भी आपके प्रोग्राम में कई बार देखा है कि रात रात भर अपनी जगह से कोई हिलता नहीं है आपके प्रोग्राम से एक बार मैंने भी त्रिवेणीगंज के क्षेत्र में आपका प्रोग्राम देखा था काफी पसंद किया जाता है आपको तो क्या कुछ कहेंगे?

: जी मनीष जी यह सत्य है और मैं मानता भी हूं कि दर्शकों का मुझे बहुत प्यार आशीर्वाद मिलता है और मेरे कला को हमेशा दर्शक के द्वारा पसंद किया जाता है तो इस समय यही कहूंगा कि मैंने भी देखा है कि जब मेरा प्रोग्राम होता है तो यह भीड़भाड़ बड़ा होता है तो इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है बहुत दिल को सुकून मिलता है कि आज मैं इस लायक हूं.


:-अब दिलीप जी हम लोग कार्यक्रम के अंतिम तक पहुंच चुके हैं तो बताएं कि आजकल का युवा वर्ग अश्लीलता की और ज्यादा आकर्षित होता है लेकिन आपके प्रोग्राम में अश्लीलता कहीं दिखते ही नहीं है तो फिर रात भर आदमी कैसे टीका रह जाता है?

: मनीष जी मुझे शायद सरस्वती माता के आशीर्वाद से भगवान जी के आशीर्वाद से भगवान का गिफ्ट है शायद मेरे ऊपर और हाथ है जिसके वजह से यह सफल हो पा रहा है मैं रात भर अपना प्रोग्राम करता हूं तो यह तो दर्शकों का प्यार आशीर्वाद है और मैं मेहनत भी काफी करता हूं शायद इसी वजह से लोग मेरे प्रोग्राम को रात भर देखते रह जाते हैं जहां तक अश्लीलता की बात है तो मेरा मानना यह है कि सिर्फ अश्लीलता ही पब्लिक को रात भर खड़ा नहीं कर सकती है कुछ कला भी ऐसे होते हैं जिसे पब्लिक रात भर देखने में मगन होकर मजबूर हो जाते हैं तो हमें अश्लीलता फैला कर साफ-सफाई चीजें दिखाना चाहिए जो रात भर मां बहन बैठकर एक साथ देख सके तो बस मैं वही कोशिश करता हूं.

:-आखरी सवाल दिलीप जी आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से आपका इंटरव्यू चल रहा था तो आप अपने दर्शकों को क्या कुछ कहना चाहेंगे क्या संदेश देना चाहेंगे बिहारी न्यूज़ के पाठकों को?

: मनीष जी सबसे पहले तो बिहारी न्यूज़ को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा शुक्रगुजार हूं कि इसने मुझे अपना कीमती और बहुमूल्य समय देकर मुझे स्थान पर बैठने का अवसर दिया और आज मैं इस लायक बना हूं तो सिर्फ अपने दर्शकों चाहने वालों के दुआ आशीर्वाद से सभी से निवेदन है कि आप सब बिहारी न्यूज़ का पाठक बने इसके एप्लीकेशन को लोड करें और ताजा ताजा खबर प्राप्त करें और सभी को मेरा बहुत बहुत बधाई बड़ों को प्रणाम और छोटों को शुभ आशीर्वाद देते हुए मैं दिलीप सोनी आप सभी से विदा लेता हूं जय हिंद.

आप पढ़ रहे थे जाने-माने स्टेज शो के सुपरस्टार बादशाह दिलीप सोनी से मनीष तिवारी की बातचीत

कार्यक्रम गपशप विद मनीष।

अगले कलाकार से बहुत जल्द होगी मुलाकात अगले एपिसोड में........



ताजा समाचार फिल्मी समाचार साहित्य दर्शन एवं ज्योतिष की जानकारी के लिए देखते रहे हमारा बिहारी न्यूज़ चैनल बिहार से आज तक।