बिहारी न्यूज़ मुख्य संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट
भोजपुरी के जाने माने सुप्रसिद्ध सुपरस्टार कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ जी ने अश्लीलता को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा उन्होंने बताया कि भोजपुरी गाना और फिल्मों में बढ़ रहे अश्लीलता का जिम्मेदार मैं भी हूं कहीं ना कहीं किसी हद से मुझसे भी बहुत बड़ी गलती हुई है जिसका में सभी दर्शकों से चाहने वालों से तहे दिल से माफी चाहता हूं किसी ना किसी हद से मैंने भी शुरुआती दौर में गलती किया है जिसका मुझे काफी पश्चाताप हो रहा है । आज मैं फेसबुक के माध्यम से लाइव आकर आप सभी से माफी चाहता हूं और अश्लीलता को दूर करने के लिए वीरा उठाता हूं कि जिस तरह से हम लोगों ने शुरुआती दौर में अश्लीलता को बढ़ावा दिया उसी तरह से अब इसे उखाड़ फेंकने की भी समय आ गया है ।अब समर्थन करता हूं कि किसी भी भोजपुरी फिल्में और गानों में अगर एक भी लाइन अश्लीलता रहे तो मैं वह गाना और फिल्म वही रोक दूंगा बिल्कुल नहीं करूंगा।
सबसे पहली बात तो यह है कि किसी भी इंसान को इंसानियत के नाते अगर उसने गलती किया है तो उसे उस गलती का एहसास होना भी जरूरी है और उसे कबूल करना चाहिए कि उससे वह गलती हुई है और मुझसे भी गलती हुई है मैं कबूल करता हूं अपनी गलती को एहसास करते हुए अश्लीलता को दूर करने का बीड़ा उठाता हूं जिसका अब मैं पुरजोर विरोध करता हूं।
इस तरह के बातों से दिनेश लाल यादव निरहुआ जी ने फेसबुक पर आकर अपने दर्शकों से भोजपुरी में बढ़ रही अश्लीलता को लेकर बातचीत की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ जी मथुरा के किसी लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे वहीं पर उन्होंने अपनी टीम के साथ लाइव आकर यह बात कही जो काफी सराहनीय है।