कला क्षेत्र कार्यक्रम : गपशप विथ मनीष
आज की गपशप नए उभरते हुए भोजपुरी और अंगिका के कलाकार जितेंद्र जोशीला जी से फिल्मी चैट संवाददाता शंभू कुमार झा की खास बातचीत
वैसे तो जितेंद्र जोशीला जी भोजपुरी और अंगिका के क्षेत्र में उभरते हुए कलाकार हैं , जिन्होंने काफी संघर्ष कर अपने कैरियर को इस मुकाम तक पहुंचाया। जितेंद्र जोशीला जी का फिल्मी कैरियर कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस के माध्यम से 2017 से प्रारंभ हुई । संगीत की दुनिया में रुचि रखने वाले जितेंद्र जोशीला जी को दसवीं कक्षा के समय से ही संगीत में काफी रुचि महसूस होने लगी थी इसलिए उन्होंने दसवीं कक्षा के बाद संगीत को अपना कैरियर चुना और इस क्षेत्र में इस संघर्षशील कलाकार के रूप में नजर आ रहे हैं। वैसे तो जितेंद्र जी एक गायक के साथ साथ गीतकार भी हैं।
साथ ही उन्होंने कुछ गानों में अपना अभिनय भी कर चुके हैं।
प्रस्तुत है उनसे बातचीत के कुछ अंश....
(कला क्षेत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करता फिल्मी चैट संवाददाता शंभू कुमार झा की पेशकश )
:-कुछ सवालों का सिलसिला शुरु करते हैं जितेंद्र जी बताएं आप गायकी के क्षेत्र में कब से आए?
: सबसे पहले अपने चाहने वालों दर्शकों को पैर छूकर प्रणाम करता हूं और बिहारी न्यूज़ को तहे दिल से शुक्रिया देता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। और बात अब अपने कैरियर की करता हूं तो मैं कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस के माध्यम से 2017 से अपना यह फिल्मी कैरियर गायकी का काम शुरू किया।
:- आपने कब सोचा कि आपको गायकी का कैरियर जॉइन करना चाहिए?
: देखिए शंभू सर जब मैंने दसवीं क्लास पास किया था तो उसी टाइम से मुझे इस लाइन में रूचि था और मैं उसी टाइम से किस लाइन में जुड़ गया यानी 2017 में जुड़ गया.
:-अगला सवाल जितेंद्र जी आप बिहार में कहां किस जिला के रहने वाले हैं?
: जी सर में बिहार में सुपौल जिले के हुलास नाम के गांव का रहने वाला हूं जो राघोपुर प्रखंड में पड़ता है।
: अगला सवाल जितेंद्र जी सुना है आप एक गायक के साथ साथ अच्छे गीतकार भी हैं तो क्या आप अपना गाना खुद भी लिखते हैं?
: गाना का जहां तक बात है सर तो देखिए जहां तक समाज में जिस तरह की पसंद है उस तरह के आधार पर हम लोग गीत लिखते हैं और खुद अपना गाना खुद लिखते हैं और खुद गाते हैं इसलिए एक गीतकार के साथ-साथ एक गायक भी हैं और जो सामाजिक प्रसंग है उसी को देखते हुए मैं अपनी कलम से निकलते हुए शब्दों को प्रस्तुत करता हूं दर्शकों के सामने और या मैं कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीस के माध्यम से करता हूं जिनके डायरेक्टर संभू साधारण सर जी हैं काफी सहयोग करते हैं.
:-अगला सवाल जितेंद्र जी है कि आजकल देखा जा रहा है कि ज्यादातर भोजपुरी अंगिका में अश्लीलता बढ़ रही है क्या कहना चाहिए इस विषय में?
: अश्लीलता की जहां तक बात है हमारे समाज में जिस तरह की गाने आनी चाहिए वह नहीं आ पाता है क्योंकि हम लोग जो हिट होने के चक्कर में रहते हैं हम यह नहीं चाहते हैं कि हम ऐसा गाना बनाए जो हमारा पूरा फैमिली देख सके हम लोग को उस गाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो समाज के लिए उपयुक्त हो लेकिन हम लोग ऐसा नहीं करते हैं हिट होने के चक्कर में रह जाते हैं।
:-अगला सवाल जितेंद्र जी आप कहां से शुरुआत किए थे और किस गाने से शुरुआत किए थे कैसा समस्या आया शुरुआत में?
: सबसे पहले मैं सर मां शारदे का गाना से शुरुआत किया था और लगातार कृष्णा म्यूजिक और मूवीज के माध्यम से हमेशा काम किया था और हमेशा मैं चाहता हूं कि नया ट्रैक पर ही काम करो और ज्यादातर यही मेरी कोशिश रहती है और मैं अपने संघर्ष के बारे में यह कहूंगा कि मैं जिस रास्ते पर चल रहा हूं इस रास्ते पर अगर इमानदारी से काम करो मेहनत से काम करो और सब के सामने अपनी मेहनत दिखाओ तो मैं इस मंजिल को जरूर प्राप्त करूंगा काफी हौसला से काम कर रहा हूं एक अच्छा सिंगर बनने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे सब सपना म्यूजिक के माध्यम से काम मिला था और आज तक मैंने वहीं से काम किया।
:-आखरी सवाल जितेंद्र जी आप बिहारी न्यूज़ के माध्यम से अभी जुड़े हैं तो क्या कहना चाहेंगे बिहारी न्यूज़ के पाठकों को तथा अपने चाहने वालों को कोई संदेश देंगे?
जी जरूर सर बिहारी न्यूज़ पढ़ने सुनने देखने वालों तथा मुझे चाहने वाले सभी दर्शकों को एक बार फिर से पैर छूकर प्रणाम तथा यह कहना चाहूंगा कि अपने भाई बेटे पर जिस तरह से आप प्यार आशीर्वाद बनाए हुए हैं उस तरह से बनाए रखें और बिहारी न्यूज़ का में सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूं कि मेरे शब्दों को इन्होंने हमारे दर्शकों तक पहुंचाया और अपना कीमती समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं सदा आभारी रहूंगा
जय हिंद
अगला कार्यक्रम एक नए कलाकार के साथ जल्द आ रहा है।