स्टेट बैंक विरासत सम्मान पटना में आयोजित , कलाकारों को किया गया सम्मानित

राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट

स्टेट बैंक विरासत सम्मान 2019 के सीजन 6 का आयोजन रेणुका आर्ट द्वारा आयोजित किया गया जो पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित हुआ। बिहार के 13 गायकों एवं वादक को इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक विरासत सम्मान 2019 की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत डॉक्टर शिवाजी कुमार ने किया।
वहां की संपूर्ण टीम ने कहा कि हम सभी कलाकारों को स्टेट बैंक विरासत  सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है यह हम सभी के लिए बहुत बड़े गौरव की बात है। इसके लिए हम सभी रेणुका आर्ट तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद करते हैं। वहीं रेणुका आर्ट के सचिव रंजन सिंह ने आग्रह किया कि पुरानी गीतों को युवाओं के बीच मे लाकर जागरूकता लाने का काम करें। वहीं संस्था के वरिष्ठ सदस्य जयंत कुमार मनीष चंद्रेश एवं कमलेश मिश्रा मौके पर उपस्थित थे।


सम्मानित किए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट

श्री मति रंजना झा   
डॉ कुमार चंदन
श्री चक्रवर्ती कुमार सिंह
राम प्रकाश मिश्रा
अनिरुद्ध कुमार सिंह
अनिल शंकर
श्रीकांत तिवारी
पल्लवी
के राजू
संजय उपाध्याय
सुभाष मिश्रा