सिंघेश्वर महोत्सव में मैथिली ठाकुर और पल्लवी जोशी ने अपने सुमधुर आवाज का जादू बिखेरा



बिहारी न्यूज़ फिल्मी चैट
मनीष तिवारी की रिपोर्ट

मिथिला में राम खेले होरी मिथिला में.............. भक्ति गानों से मैथिली ठाकुर ने सिंघेश्वर महोत्सव का आगाज किया।
           मैथिली ठाकुर


सिंघेश्वर महोत्सव में मैथिली ठाकुर और पल्लवी जोशी की सु मधुर आवाज से गुंजा कोसी क्षेत्र।

जहां मैथिली ठाकुर ने हिंदी और मैथिली गानों से पब्लिक ओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

नुसरत फतेह अली खान का सुपर हिट सूची गाना
सानू एक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना........

गाना से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित पल्लवी जोशी जी ने भी हिंदी और भोजपुरी गाना से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


सिंहेश्वर महोत्सव के तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह में मैथिली ठाकुर यानी सुरों की राजकुमारी अपने तू मधुर आवाज से समस्त कोशी वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । मैथिली ठाकुर ने कई गाने जैसे शारदा सिन्हा की लेले अईहा हो पिया......, एवं अन्य सूफी गाना से आगाज कर दर्शकों में अपनी सु मधुर आवाज भी खेलते हुए अपनी आवाज का जादू दिखाया।

वहीं दूसरी और बात करें पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित पल्लवी जोशी जी जिनका आए दिन कई बरे टीवी चैनल पर सो भी हुए हैं ने कई हिंदी भोजपुरी गानों से दर्शकों को झूमया । उन्होंने खासकर नुसरत फतेह अली खान जी केकई गाने नए अंदाज में गाकर दर्शकों से ताली बटोरने का काम किया।
दोनों सुपरस्टार यानी मैथिली ठाकुर और पल्लवी जोशी का सुपरहिट अंदाज सिंघेश्वर महोत्सव में काबिले तारीफ रहा।


बता दें कि आज यानी 10 मार्च को जाने-माने सुपरस्टार गायक शब्बीर कुमार जी की पेशकश आप सभी तमाम दर्शकों को देखने को मिलेगी।