पूनम म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म रंगदार राजा



मनीष कुमार तिवारी की रिपोर्ट

*पूनम म्यूजिक फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही एक भोजपुरी फीचर फिल्म जिसका नाम रंगदार राजा है जिसकी शूटिंग का दिन और मुहूर्त का दिन सुनिश्चित हो गया है दिनांक- 20/3/2019 को जिसके निर्माता एवं निर्देशक गौतम गोविंदा है और मुख्य नायक का रोल आर्यन राजा कर रहे हैं खलनायक में घनश्याम मौर्या नजर आएंगे लोकेशन अभी भागलपुर और पटना को टारगेट किया गया है मगर गाने को लेकर कहीं बाहर भी फिल्माया जा सकता है इस फिल्म में मेल सिंगर गुंजन सिंह और फीमेल अमृता दीक्षित एवं खुशबू उत्तम की आवाज रहेगी*...