रानू मंडल की सच्चाई


रानू मंडल (Ranu Mondal) का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. रानू मंडल की जिंदगी और उनके सफर के बारे में हर किसी को ज्यादा से ज्यादा जानने की जिज्ञासा भी है।  आइये जानते हैं कुछ इनसे जुडी सच्चाई। ....
रानू मंडल

रानू मंडल, जो कभी दो वक्त की रोटी की मोहताज थीं। वो अब बॉलीवुड सिंगर बन चुकी हैं। हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दिया है। जो की वायरल भी हो चूका है।  करीब 60 साल पहले वे एक अच्छे परिवार में पैदा हुई थी। दुर्भाग्य से वे अपने माता-पिता से अलग हो गई। बाद में उन्होंने एक रसोइये से शादी की, जो मरहूम बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के यहां काम करते थे। उनके साथ वे पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गई, लेकिन उसके बाद उनके परिवार में 'दरार' उभरने लगे और इसी के साथ ही जीवन-यापन के लिए उनका संघर्ष भी बढ़ गया। हाल में एक खबर आई थी कि रानू को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 55 लाख का घर गिफ्ट किया है. हालांकि रानू इस बात को गलत बताया था. वहीं, रानू का वीडियो वायरल करवाने वाले अतींद्र चक्रवर्ती का भी इस पर एक बयान सामने आया है.बता दें, अतींद्र चक्रवर्ती अब रानू के मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. रानू का सारा काम अब अतींद्र ही हैंडल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अतींद्र ने इस बात से जरूर इनकार किया है कि रानू को सलमान ने घर नहीं दिया है, कल तक रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वालीं रानू को अब सब जानते हैं, लेकिन हम उस शख्स के बारे में नहीं जानते जिन्होंने रानू को इतना पॉपुलर किया है। हम बात कर रहे हैं अतींद्र चक्रवर्ती की जिन्होंने रानू की आवाज को रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। रानू आज जहां भी हैं वो अतींद्र की वजह से ही हैं।  इन दिनों रानू जहां भी जा रही हैं, अतींद्र उनके साथ ही नजर आ रहे हैं। बता दें कि अतींद्र पेशे से सोशल वर्कर हैं। रानू मंडल (Ranu Mandal) को लेकर गीतकार मनोज मुंतसिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट किया हैः 'मैं बहुत खुश हूं कि रानू मंडल जी संतोष आनंद जी का लिखा हुआ गीत, ‘जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है' गाकर रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गईं. लेकिन क्या कोई चैनल, कोई म्यूजिक डायरेक्टर, कोई सैंटा क्लॉज, कोई रॉबिन हुड, संतोष आनंद जी की भी खबर लेगा ? देखते हैं.!!!' मनोज 'बाहुबली', 'कबीर सिंह' और 'केसरी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिरिक्स लिख चुके हैं.