मैथिली अंगिका कलाकार संघ का मानसी में हुआ भव्य आयोजन angika maithili news

5 अगस्त 2021 के दिन अंगिका व मैथिली कलाकार संघ की स्थापना बड़े जोर शोर के साथ किया गया इस संगठन का मुख्य उद्देश्य  मैथिली में फैल रहे गंदगी और छोटे बड़े कलाकारों को दबाकर आगे बढ़ना, किसी के गाने को चुराकर गाना एवं चैनल को स्ट्राइक देकर क्षति पहुंचाना एवं अन्य कई पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, जिसमें कई तरह के और भी विचार विमर्श को भी शामिल किया गया। बता दें कि वहां पर मिथिलांचल और अंगिका क्षेत्र के लगभग सभी कलाकार एवं स्टूडियो के मालिक पहुंच कर अपने अपने समस्याओं को रखा व कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चाएं भी की गई। साथ ही साथ वहां उपस्थित  कलाकार गण जीतू जितेंद्र, सुनील छैला बिहारी, बंशीधर चौधरी , गौरव ठाकुर, देवी प्रियंका, राधिका राणा, धरमवीर धुरंधर, जूनियर खेसारी उर्फ गौरव लाल यादव, गायक राहुल सिंह, संजय झा, सलीम सहगल, नीरज देवांश, दिलवाला मनीष तिवारी, बबजन यादव, सनी सिंह, गीतकार सोनू सिंह प्रजापति,उषा यादव, एवं अन्य कई छोटे और बड़े कलाकार की उपस्थिति में संगठन की स्थापना की गई। इस संगठन के सभा में विभिन्न प्रकार के बातों पर विचार विमर्श बड़े विस्तार पूर्वक किया गया। सभी गायक गायिकाओं एवं कंपनी के मालिकों को अश्लीलता को नहीं फैलाने की भी बात भी मुख्य रूप से रखी गई। इस मीटिंग सभा का आयोजन जेएमके म्यूजिक, मानसी के प्रांगण में सुचारू रूप से किया गया

 इस संगठन के सभा का आयोजन मानसी में रखा गया था, इस सभा में सभी कलाकारों के द्वारा संगठन को संचालित करने हेतु सात संचालकों की नियुक्ति भी की गई, जो इस
 प्रकार  है-
(1)अध्यक्ष- जितेंद्र कुमार जीतू
(2) सचिव- राधिका राणा
(3) उपाध्यक्ष- धरमवीर धुरंधर्
(4) महासचिव- संजय झा
(5) कोषाध्यक्ष- बबजन यादव
(6) मीडिया प्रभारी- नीरज देवांश
(7) संयोजक एवं प्रवक्ता- गौरव लाल यादव उर्फ जूनियर खेसारी

और यह भी बता दें कि इस संगठन का कार्य काफी जोरों शोरों से चलना स्टार्ट हो चुका है और कई कलाकारों के समस्याओं को भी दूर लगातार किया जा रहा है। इनमें बनाए गए नियमों को तोड़ने वाले कलाकार और स्टूडियो मालिकों पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
मैथिली और अंगिका के क्षेत्र में यह कदम पहली बार काफी एकाग्रता के साथ लिया गया।

रिपोर्ट: मनीष तिवारी