खगड़िया 5km फिल्म सच्ची घटना पर आधारित



(खगड़िया  5Km ) मूवी का बड़ा रिकॉड

खगड़िया से जिला संवाददाता करण कुमार की रिपोर्ट

निर्माता संचीन राउत ने बताया की यह मिल्म् आज तक के बने भसी फिल्मो में से एक है जो की खगड़िया और मानसी के बीच का जो सफर है । यहाँ आये दिन दूर्थटना घटती रहतीहै । यह कहानी इतिहासिक बने भवन जो भरतखण्ड नामक गाँव में इस्थित जिस भवन का कुल 52 कोठली 53 दरवार के नाम से जाना जाता है । यह फिल्म् एक सच्ची कहानी के आधारीत तैयार किया गया है । जिसमे की भरपूर मार - पिट ऐक्शन के साथ मनोरंजन भी किया गया है । और उन्हों ने कहा की समाजीक विचारधारा को ध्यान मे रखते हुए किसी भी प्रकार का असलीलता का प्रयोग नही किया गया है जिससे की लोग पूरे परिवार एक साथ यह फिल्म को देखसकता है ।
               मूख्य अभिनेता
                    रवी राज
म्यूजिक - राहूल देव बर्मन
लेयरिक्स -  गोपाल पटेल
केमरा - राकेश कुमार ( शशी )
मेकप - संजय पटेल
डांस - किशोर कुमार
गायक - एम. डी. साईद और राहूल वर्मन
कास्ट - रवी राज , मुस्कान , नौसाद आलम , राजन राज और गोपाल शर्षकान्त ।